Written by:
- Shikha Pandey
Agency:News18.com
Last Updated:
Siratare Zameen Par Boycott: आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस का यह फैसला उस समय आया है जब एक्टर को अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज से पहले बायकॉट का सामना करना पड़ रहा था. नेटिजंस इसे उनकी सोची-समझी साजिश बता र...और पढ़ें

आमिर खान के इस हरकत को सोशल मीडिया यूजर्स चाल बता रहे हैं.
हाइलाइट्स
- आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का बायकॉट हो रहा है.
- आमिर खान प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर तिरंगा लगाया.
- फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून, 2025 को रिलीज होगी.
नई दिल्ली. आमिर खान इन दिनों सुर्खियों में है. उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज के लिए तैयार हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर आमिर की इस फिल्म के बायकॉट की मांग हो रही है. इसके पीछे की एक वजह पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सुपरस्टार की चुप्पी भी है. अब एक्टर ने फिल्म की रिलीज से पहले एक चाल चली है, जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसको डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं.
दरअसल, बायकॉट के बीच आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक और काम करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की डिस्प्ले पिक्चर बदल दी है.
बदला LOGO, बयो में लिखी ये बात
नेटिजन्स ने इस बात पर ध्यान दिया कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की डीपी पर इसका अधिकारिक लोगो नहीं बल्कि तिरंगा लगा हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक तीनों जगहों पर डीपी बदल दी गई. इसके साथ ही सोशल मीडिया के बायो में लिखा गया ‘यहां अलग अंदाज है.’ माना जा रहा है कि यह लाइन उनकी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का प्रमोशन है.
बायकॉट की मांग के बीच लिया फैसला
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस का यह फैसला उस समय आया है जब एक्टर को अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज से पहले बायकॉट की मांगों का सामना करना पड़ रहा था. नेटिज़न्स का एक ग्रुप सभी से आमिर की आगामी फिल्म न देखने का आग्रह कर रहा है. इसके पीछे मुख्य रूप से दो कारण हैं – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए एक्टर का देर से समर्थन और तुर्की से उनका पुराना क्लिप जो ऑनलाइन फिर से सामने आया है.
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की डिस्प्ले पिक्चर बदली.
लोग ले रहे हैं चुटकी
इसलिए, जैसे ही आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की डिस्प्ले पिक्चर बदली, नेटिज़न्स ने इसका स्क्रीनशॉट रेडिट पर साझा किया और चर्चा की कि क्या यह फैसला ‘डैमेज कंट्रोल’ के रूप में लिया गया था. एक यूजर ने लिखा- ‘हा हा हा, ऑनलाइन बायकॉट किया जा रहा है, इसलिए साफ है कि इसे डैमेज कंट्रोल के रूप में किया.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बेकार में डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं, ऐसा करने से थोड़े ना बायकॉट करने वाले इन्हें छोड़ देंगे.’
जब आमिर ने कहा- हम सरकार पर भरोसा करते है
हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि हाल ही में एक कार्यक्रम में आमिर खान से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बारे में पूछा गया था और उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा था, ‘हमें न्याय और आश्वासन चाहिए कि यह (आतंकी हमले) फिर से नहीं होंगे. हम अपनी सरकार पर विश्वास करते हैं, वे इस घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे.’
कब रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ. यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
About the Author
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ...और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
tags :
Aamir khan
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
May 17, 2025, 08:42 IST
homeentertainment
आमिर खान के बायकॉट की उठी मांग, दिखाई चतुराई, चली चाल, लोग बोले- डैमेज कंट्रोल
और पढ़ें